नई दिल्ली। भारतीय चुनाव आयोग में दो चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति से संबंधित एक अधिसूचना सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रही है। इसे द प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने फेक बताया है। PIB ने लोगों को गुमराह होने से बचाने के लिए इससे जुड़ा एक पोस्ट भी सोशल साइट X पर शेयर किया है। इस पोस्ट में PIB ने बताया है कि भारतीय चुनाव आयोग में दो चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति से संबंधित सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही सूचना फर्जी है। अभी ऐसा कोई गजट नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है।