जशपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आतंक लगातार जारी है। इसी बीच जशपुर जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल जवानों ने एरिया कमांडर सहित पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। एरिया कमांडर पर हमले, मुठभेड़ जैसे 31 अपराध दर्ज है।

मिली जानकारी के मुताबिक कब्जे से AK-47, मैगजीन सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। जशपुर, बलरामपुर व झारखंड की पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को यह सूचना मिली थी कि बलरामपुर एवं जशपुर क्षेत्र में टुनेश लकड़ा उर्फ रवि अपने अन्य साथियों के साथ छिपा हुआ है, उसके पास आधुनिक हथियार है. इस सूचना पर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज ने जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह और बलरामपुर पुलिस अधीक्षक डाॅ. लाल उम्मेद सिंह को तत्काल टीम का गठित कर संयुक्त ऑपरेशन चलाने का निर्देश दिया।

कुनकुरी एसडीओपी विनोद मण्डावी और बलरामपुर जिला में पदस्थ एएसआई सुभाष कुजूर की अगुवाई में पुलिस टीम ने जशपुर जिले के ग्राम करमा थाना नारायणपुर एवं कुनकुरी में दबिश देकर उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर

Trusted by https://ethereumcode.net