रायपुर। इस वक्त सभी राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव के तैयारियों में जुटी हुई है। इसके साथ ही भाजपा के संगठन के नेताओं को खुद को सरकार में शामिल किये जाने और पद का इंतज़ार हैं। मतलब निगम-मंडल में नियुक्तियों को लेकर बात सामने आ रही है।

इसी बीच सवाल पूछे जा रहे हैं कि राज्य की सरकार निगम-मंडलों में नियुक्तियां कब करेगी? वही इस सवाल पर खुद भाजपा के प्रदेश प्रमुख किरण सिंह देव ने जवाब देते हुए साफ़ कर दिया है कि लोकसभा चुनाव के पूरा होने के बाद सरकार इस अहम् विषय पर फैसला लेगी, निगम-मंडल में नियुक्तियां की जाएगी।

उम्मीद जताई जा रही हैं कि पिछली सरकार ने इन नियुक्तियों के लिए जितना वक़्त लिया था, भाजपा उसके उलट छह-सात महीनों के भीतर ही संगठन के नेताओं का इंतज़ार ख़त्म कर उन्हें पद दे दे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर