नेशनल डेस्क। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन को एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी नेता फारूक अब्दुल्ला ने स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी अन्य राजनीतिक दलों के साथ गठबंधन किए बिना अपनी योग्यता के आधार पर चुनाव लड़ेगी।

अब्दुल्ला ने आगे कहा कि जहां तक सीट बंटवारे का सवाल है, मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि नेशनल कॉन्फ्रेंस अपने बल पर चुनाव लड़ेगी। इसमें कोई दो राय नहीं है। इस पर अब कोई सवाल नहीं होना चाहिए। हालांकि फारूक अब्दुल्ला ने यह नहीं बताया कि उनकी पार्टी ने अचानक इतना बड़ा निर्णय क्यों लिया? उन्होंने एनडीए में जाने की संभावनाओं से इंकार भी नहीं किया।