बिलासपुर। अति आवश्यक सेवा माने जाने वाले चुनाव कार्य से अगर कोई सरकारी अधिकारी-कर्मचारी इंकार कर दे तो समझिये उसकी शामत आ गई है। ऐसा ही वाकया बिलासपुर जिले में हुआ है, जहां चुनाव संबंधी कार्य करने से इंकार करने वाली महिला अधिकारी को कलेक्टर ने नोटिस थमा दिया है।

चेक पोस्ट बनाने से किया इंकार

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (SDM) एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर तखतपुर के द्वारा PWD तखतपुर की अनुविभागीय अधिकारी (SDO) प्रियंका मेहता को चेकपोस्ट निर्माण एवं आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया था। इसके बावजूद चेकपोस्ट नहीं बनाया गया। आरोप है कि इस संबंध में जानकारी हेतु संपर्क करने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तखतपुर के साथ अनुचित शब्दों का प्रयोग करते हुए दुर्व्यवहार भी किया गया।

जारी किया गया नोटिस

इस संबंध में SDM द्वारा लिखे गए पत्र के बाद बिलासपुर कलेक्टर कार्यालय की तरफ से प्रियंका मेहता को शो कॉज नोटिस भेजा गया है, जिसमें कहा गया है कि इस कार्यालय द्वारा जारी पत्र दिनांक 15.03.2024 में दिये गये निर्देश के पालन हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सहायक रिटर्निग आफिसर तखतपुर के द्वारा आपको चेकपोस्ट निर्माण एवं आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया, जिसका आपके द्वारा अवमानना किय गया। इस प्रकार आपके द्वारा लोकसभा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण एवम अनिवार्य कार्य के संपादन में स्वेच्छाचारिता व अरूचि दर्शित की गई है साथ ही आपने वरिष्ठ कार्यालय से जारी निर्देश का पालन न करते हुए वरिष्ठ अधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार किया गया है। आपका यह कृत्य लोक प्रतिनिधितव अधिनियम 1951 की धारा 28 क के प्रावधान के विरूद्ध है, तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 03 के तहत गंभीर कदाचरण की श्रेणी में आता है, जो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत दण्डनीय है। अतः आप पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर कारण स्पष्ट करें कि उक्त कदाचरण के लिय आपके विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही क्यों न की जाये। निर्धारित समयावधि के भीतर उत्तर प्राप्त नहीं होने अथवा उत्तर समाधानकारक नहीं पाये जाने की दशा में आपके विरुद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी, जिसके लिये आप स्वतः जिम्मेदारी होंगी।

कलेक्टर के इस नोटिस को लेकर सरकारी महकमे में चर्चा सरगर्म है। फ़िलहाल सभी को संबंधित अधिकारी के जवाब और कलेक्टर की अगली कार्यवाही का इंतजार है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर