अरुण सिसोदिया
अरुण सिसोदिया

सुरेंद्र वैष्णव की सुरक्षा में सिपाही तैनात

दुर्ग। कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष पर पत्र के माध्यम से पैसों के हेराफेरी का आरोप लगाने वाले अरुण सिसोदिया ने अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए पुलिस को आवेदन दिया है। वहीं उनकी धर्मपत्नी ने भी सुरक्षा की मांग के साथ साथ कांग्रेस के आला नेताओं को आड़े हाथ लिया है। पार्टी और पार्टी नेताओं पर तमाम आरोप लगाने वाले कांग्रेस नेताओं को अब सुरक्षा की चिंता सताने लगी है।

वहीं अब पुलिस सुरक्षा की मांग के आवेदन पर तस्दीक करने के पश्चात ही सुरक्षा प्रदान करने की बात कह रही है। बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले छत्‍तीसगढ़ कांग्रेस में सिर फुटौव्‍वल शुरू हो गई है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्‍य एवं पूर्व महासचिव अरुण सिसोदिया ने पार्टी के कोषाध्‍यक्ष रामगोपाल अग्रवाल और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार रहे विनोद वर्मा पर 5 करोड़ 89 लाख की राशि के गबन का आरोप लगाया था। कांग्रेस नेता अरुण सिसोदिया ने इसे लेकर प्रदेश अध्‍यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखा था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर