मोहला। CG News: छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर,अंबागढ़-चौकी जिले के औंधी तहसील में भाजपा नेता बिरझू तारम के गांव में घुसकर सशस्त्र नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या के मामले की जांच के लिए NIA के अफसर मानपुर पहुंच गए हैं। बता दें इससे पहले नक्सलियों ने वर्ष 2021 में परदोनी सरपंच मैनू सलाम, वर्ष 2022 में इंदल शाह मडावी खेड़ेगांव निवासी को मौत के घाट उतार दिया था।

CG News: बीजेपी नेताओं की लगातार हत्या के बाद राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे ने टारगेट किलिंग को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखकर एनआईए जांच की मांग की थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री साय की सहमति के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने इन हत्याकांड को लेकर जांच शुरू कर दी है।

CG News: NIA के पहुंचने की पुष्टि करते हुए एसपी वाईपी सिंह ने कहा कि, बिरझू तारम सहित अन्य नक्सली घटनाओं में हुई मौतों की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने शुरू कर दी है। NIA की जांच में हम सभी उनका सहयोग करेंगे और उन्हें हर संभव मदद देंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर