कोलकरा । पैसे लेकर संसद में सवाल पूछे जाने के मामले में पूर्व टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। सीबीआई ने अब महुआ मोइत्रा के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में सीबीआई की टीम कोलकाता स्थित उनके आवासीय परिसरों में छापेमारी शुरू कर दी है। यह घटनाक्रम केंद्रीय एजेंसी द्वारा महुआ मोइत्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के कुछ दिनों बाद आया है।

बता दें कि लोकपाल ने सीबीआई को निर्देश दिया कि महुआ मोइत्रा के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज कर जांच की जाए. इसके साथ ही लोकपाल ने जांच एजेंसी को छह महीने के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है। इससे पहले लोकपाल ने अपने आदेश में कहा कि रिकॉर्ड पर मौजूद पूरी जानकारी का सावधानी से मूल्यांकन करने के बाद कोई संदेह नहीं रह जाता है कि महुआ के खिलाफ लगाए गए आरोप, जिनमें से अधिकांश में ठोस सबूत हैं, उनके पद को देखते हुए बेहद गंभीर प्रकृति के हैं।