PM Modi
PM Modi

रायपुर। लोकसभा चुनाव को कुछ ही दिन शेष रह गए है। इसी के मद्देनजर में होली की खुमारी खत्म होते ही प्रचार के अभियान में नई तेजी आने वाली है। दरसल खबर मिल रही है कि राजनीतिक दलों के बड़े नेता जल्द ही छत्तीसगढ़ पहुंचने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा का आयोजन भी छत्तीसगढ़ में किया जाएगा। चुनाव प्रचार के लिए राहुल गांधी के भी छत्तीसगढ़ आने की खबरें हैं।

जानकारी के मुताबिक, भाजपा ने अपने बड़े नेताओं के नाम तय कर लिए हैं, जिनका दौरा छत्तीसगढ़ में हो सकता है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक 3 अप्रैल के बाद इन बड़े नेताओं के शेड्यूल जारी हो सकते हैं। इसके बाद बैक टू बैक सभाओं का सिलसिला शुरू हो जाएगा। भारतीय जनता पार्टी जिन्हें छत्तीसगढ़ लाने की तैयारी कर रही है, उनमें सबसे पहला नाम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी छत्तीसगढ़ लाने की तैयारी है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर