रायपुर। रेलवे स्टेशन में बुधवार देर रात भीषण आग लग गई। इसकी चपेट में आकर कैंटीन सहित 2 दुकानें जलकर खाक हो गईं। सूचना मिलने पर पहुंची GRP और RPF के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। आशंका है कि शार्ट सर्किट के चलते हादसा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 7 पर देवभोग के मिल्क पार्लर और उसके बगल में स्थित एक कैंटीन में अचानक आग लग गई। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता आग ने विकराल रूप ले लिया। आग बढ़ती देख स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान प्लेटफार्म पर एक ट्रेन भी खड़ी थी।

लोगों ने इस घटना की जानकारी रेलवे प्रबंधन और फायर ब्रिगेड को भी दी, लेकिन वो काफी देर तक नहीं पहुंचे। इसके बाद GRP और RPF के जवानों ने रेलवे कर्मचारियों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक दोनों दुकानें जलकर खाक हो चुकी थीं। हादसे से लाखों रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर