कोंडागांव। सबसे बड़े लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए इन दिनों लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरशोर से की जा रही है। वहीं छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों पर होने वाले चुनाव को भी शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए चुनाव आयोग ने कमर कस ली है। बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जा रहे हैं। सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था से घबराए नक्सली इन दिनों काफी सक्रिय हो गए हैं और आतंक मचा रहे है। संचार सेवा को भी बाधित करने के उद्देश्य से मोबाइल टॉवरों को भी निशाना बनाया जा रहा हैं । बीती देर रात नक्सलियों ने उत्पात मचाया। जहां उन्होंने ग्राम पंचायत केजंग के एक मोबाइल टावर पर आग लगा दी। इतना ही नहीं इन नक्सलियों ने आगजनी के बाद घटना स्थल पर बैनर पोस्टर भी लगाए। यह पूरा मामला बयानार थाना क्षेत्र के केजंग गांव का बताया जा रहा है।


दरअसल, बीती देर रात नक्सलियों ने ग्राम पंचायत केजंग के मोबाइल टावर पर आग लगी दी जिससे मोबाइल टावर का कंट्रोल पैनल जलकर खाक हो गया। इसके बाद आसपास के इलाके में इस आगजनी की घटना के बाद दहशत का माहौल देखा गया। नक्सलियों ने इस आगजनी की घटना के बाद घटना स्थल पर एक बैनर पोस्टर भी लगाया।