रायपुर। जोरा स्थित अंतरराष्ट्रीय टेनिस अकादमी में दिल्ली से आये टेनिस प्रशिक्षक शरद कुमार राजपूत (54) की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। घटना के वक्त टेनिस कोच खिलाड़ियों को अभ्यास करा रहे थे, इस दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा।

शरद कुमार राजपूत एशियन टेनिस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए रायपुर पहुंचे थे। वे दिल्ली से आए खिलाड़ियों को अभ्यास करा रहे थे, इस दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा। उन्हें तत्काल सीपीआर देने की कोशिश की गई। हालत में सुधार नहीं आने पर आनन-फानन में उन्‍हें अस्‍पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई सकी। टेनिस कोच की अचानक हुई मौत से वहां प्रैक्टिस कर रहे खिलाड़ी भी हैरान रह गए।

बताया जा रहा है कि शरद राजपूत दिल्ली के जाने-माने टेनिस परिवार के सदस्य थे। शरद छतरपुर साउथ दिल्ली के रहने वाले थे।

पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली से आए स्वजनों को सौंपा गया। शनिवार को शव को लेकर वे दिल्ली रवाना हो गए। आइटीएफ जूनियर के पुरस्कार वितरण से पहले छत्तीसगढ़ टेनिस के पदाधिकारियों की उपस्थिति में खिलाड़ियों ने उन्हें दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर