सीएम साय
सीएम साय

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बीजेपी की घोषणा पत्र समिति की बैठक में शामिल होने आज सुबह 8 बजे दिल्ली रवाना हुए है। दिल्ली रवानगी से पहले रायपुर एयरपोर्ट पर सीएम साय ने पत्रकारों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने चुनाव समिति की बैठक पर कहा कि केंद्रीय नेतृत्व का आभार आभार व्यक्त करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे लोकसभा चुनाव घोषणा समिति में जगह दी और आज उसकी पहली बैठक है। मैं बैठक के लिए जा रहा हूं। आज चुनाव घोषणा पत्र समिति की पहली बैठक है। घोषणा पत्र में सब रहेगा, पूरे देश के हित में घोषणा पत्र बनेगा।

बता दें कि दिल्ली में केंद्रीय चुनाव घोषणा पत्र समिति की आज पहली बैठक है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बैठक होगी। घोषणा पत्र समिति का सदस्य सीएम साय को भी बनाया गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर