टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हाल ही में कांग्रेस में कुछ लोगों को ”स्लीपर सेल” बताया था। स्लीपर सेल के बयान के अब उन्हें खासा विरोधों का सामना करना पड़ रहा है।



अब इस मामले में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव और AICC सदस्य अरुण सिसोदिया ने उन्हें मानहानि का नोटिस भेजा है। उन्होंने अपने वकील सौरभ चौबे के माध्यम से उन्हें नोटिस भेजा है और 15 दिन के भीतर उनसे जवाब मांगा है।
क्या है विवाद
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कुछ समय पहले मीडिया से चर्चा के दौरान कहा था कि, कांग्रेस में कुछ लोग खराब नीयत से स्लीपर सेल की तरह काम कर रहे हैं। वे पार्टी की बेहतरी नहीं चाहते हैं। बता दें कि स्लीपर सेल आतंकवादी संगठनों के लिए काम करने वालों की भाषा है। आतंकवादी संगठन में स्लीपर सेल आम आदमी की तरह काम करते हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर