भूपेश का मुकाबला भाजपा सांसद सतोष पाण्डेय से
राजनांदगांव। प्रदेश में आज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की सबसे हाट सीट राजनांदगांव लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व सीएम मूपेश बघेल ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान कलेक्ट्रेट में भूपेश बघेल के साथ नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, विधायक भोलाराम साहू आदि उपस्थित रहे।
इस सीट पर भूपेश बघेल का मुकाबला भाजपा सांसद सतोष पाण्डेय से है। राजनांदगांव सीट पर मतदान दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होगा। बता दें कि दूसरे चरण के लिए नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल है। भूपेश बघेल का ट्वीट – राजनांदगांव लोकसभा के हर नागरिक के भरोसे को साक्षी मानकर आज नामांकन दाखिल किया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर