बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नकस्लियों के आतंक के मद्देनजर माओवादियों के खिलाफ बस्तर संभाग के सातों जिलों में सुरक्षाबलों ने बड़ा ऑपरेशन लॉन्च कर दिया है। इस ऑपरेशन को नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई की रूप में देखा जा रहा है।
इसी कड़ी में बीजापुर के गंगालूर इलाके में मंगलवार को डीआरजी बस्तर फाईटर्स कोबरा बटालियन और सीआरपीएफ का साझा ऑपरेशन चला। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 9 नक्सली मारे गए। यह संख्या बढ़ सकती है।
वहीं मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की प्रबल संभावना है। क्षेत्र में सर्चिंग अभियान जारी है। बताया जा रहा मुठभेड़ में 9 माओवादी के शव और एक LMG आटोमैटिक हथियार, बीजीएल लॉन्चर और भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद बरामद की गई।लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद से बीजापुर जिले में नक्सलियों के खिलाफ कई ऑपरेशन हुए हैं। हाल ही में बीजापुर जिले में 6 नक्सली भी मारे गए थे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर