टीआरपी डेस्क। दिल्ली आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से पत्नी सुनीता केजरीवाल की राजनीति में सहभागिता बढ़ने लगी है। रही है। ताजा मामले में सुनीता केजरीवाल ने आज गुरुवार को प्रेस वार्ता कर सीएम केजरीवाल का तिहाड़ जेल से दिल्ली के विधायकों को भेजा गया संदेश साझा किया।

उन्होंने कहा कि आपके केजरीवाल ने सभी विधायकों के लिए जेल से संदेश भेजा है। मैं जेल में हूं, इस वजह से किसी भी दिल्लीवासी को किसी तरह की तकलीफ नहीं होनी चाहिए। हर विधायक इलाके का रोज दौरा करे और लोगों से उनकी समस्याएं पूछे और उसे दूर करे। दिल्ली के दो करोड़ लोग मेरा परिवार हैं।

  • मैं जेल में हूं लेकिन मेरे दिल्ली वासियों को नहीं होनी चाहिए कोई परेशानी
  • हर विधायक नियमित रूप से अपने इलाके का दौरा करे, लोगों से उनकी परेशानी पूछे और उसे दूर करे
  • मैं सिर्फ सरकारी विभागों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने की बात नहीं कर रहा, उन्हें और भी कोई दिक्कत हो तो उसका समाधान करें
  • मेरे दो करोड़ दिल्ली वासियों को किसी भी स्तर पर कोई समस्या न हो। भगवान सबका भला करे।

बता दें कि 15 अप्रैल तक दिल्ली के सीएम न्यायिक हिरासत रहेंगे। इसके बाद सोमवार शाम को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया गया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर