टीारपी डेस्क। पिछले कुछ दिनों से जबलपुर से रायपुर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस सीधी ट्रेन चलाई जाने की खबर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस बारे में पश्चिम मध्य रेल के अधिकारियों का कहना है कि इस तरह का कोई आदेश और ट्रेन का शेड्यूल रेव विभाग की ओर से जारी नहीं किया गया है।

बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस आदेश में ट्रेन का शेड्यूल बताया गया है, जिसमें यह ट्रेन जबलपुर से सुबह 7.25 बजे रवाना होकर कछपुरा, नैनपुर, बालाघाट, गाेंदिया, राजनांदगाँव, दुर्ग होते हुए दोपहर 1.30 बजे रायपुर पहुंचेगी। वहीं उसी दिन यह ट्रेन रायपुर से दाेपहर 3.15 बजे रवाना होकर रात 9.10 बजे जबलपुर पहुंचेगी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर