बिलासपुर। कार्य में लापरवाही बरतना तोरवा थाना प्रभारी अंजना करकेट्टा को भारी पड़ गया। यहां घटित एक मामले में शिकायत के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं किये जाने पर थाना प्रभारी को एसपी ने निलंबित कर दिया है।
बिलासपुर में दो दिन पहले नकाबपोश बदमाशों ने तोरवा बस्ती की साईं कॉलोनी में घुसकर मोहल्ले में जमकर उत्पात मचाया था। इस मामले में शिकायत के बाद भी कोई ठोस जांच नहीं हुई और कार्रवाई भी नहीं की गई। दरअसल रात के वक्त ही किसी ने SP रजनेश सिंह को फोन पर इस मामले की जानकारी दे दी थी, जिसके बाद SP ने तोरवा TI रंजना केरकेट्टा को मामले में कार्रवाई को लेकर डिश-निर्देश दिया था। हालांकि पीड़ित पक्ष को शिकायत के लिए थाने में बुलाया भी गया, मगर आगे कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इस मामले में एसपी ने एक्शन लेते हुए टीआई अंजना करकेट्टा पर निलंबन की कार्रवाई की है।