रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित दो हजार करोड़ के शराब घोटाले में जांच एजेंसियों को बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने शराब घोटाले में मनीलॉन्ड्रिंग केस को रद्द कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूरी कार्रवाई को ही खारिज कर दिया है। अलग-अलग याचिकाओं की संयुक्त सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला आया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस मामले में ईडी की ईसीआईआर और एफआईआर से यह पता चलता है कि कोई अपराध नहीं हुआ है और अपराध से कोई आय नहीं की गई है। इसलिए मनीलॉन्ड्रिंग का कोई केस नहीं बनता है और हम आपके केस को रद्द करते हैं।
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस उज्जवल भुइयां की डबल बेंच ने इस मामले को सुना। सोमवार को अलग-अलग याचिकाओं की संयुक्त सुनवाई के बाद फैसला आया है। सुप्रीम कोर्ट में पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा, बेटे यश टुटेजा, कारोबारी अनवर ढेबर, उनकी पत्नी करिश्मा ढेबर, अरुणपति त्रिपाठी और सिद्धार्थ सिंघानिया ने 6 याचिकाएं लगाई थीं। इन याचिकाओं की सुनवाई में ही यह आदेश हुआ है। दूसरी तरफ रायपुर कोर्ट में सोमवार को दोबारा रिमांड के लिए पेश किए गए अनवर ढेबर और अरविंद सिंह की रिमांड राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने हासिल कर ली है।
सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर की कॉपी अभी नहीं मिली है। ऑर्डर में इस पूरे केस से संबंधित व्यवस्था का पता चलेगा। उसके बाद आगे केस की जानकारी आएगी। दूसरी तरफ इस आदेश के बाद कथित शराब घोटाले से जोड़े गए लोगों ने राहत की सांस ली है। एक याचिकाकर्ता अनवर ढेबर फिलहाल EOW की कस्टडी में हैं, जिन्हें आज कोर्ट में पेश किया गया है। ईओडब्ल्यू ने उनकी रिमांड ले ली है। अब देखना यह है कि ईओडब्ल्यू के केस में सुप्रीम कोर्ट का यह आदेश कितना असर करता है। इस केस के रद्द होने के बाद यह आशंका जताई जा रही है कि ईडी कभी भी नई ईसीआईआर दर्ज कर सकती है।
पिछले साल मई से मचा हड़कंप
ईडी ने सालभर पहले कथित शराब घोटाले का खुलासा किया था। इसमें मनी लॉन्ड्रिंग की बात सामने आई। इस मामले को भूपेश बघेल सरकार में सबसे बड़ा घोटाला बताया जा रहा था। मई में अनवर ढेबर की गिरफ्तारी के बाद से हड़कंप मच गया था। ईडी ने पिछले साल इस केस में 5 लोगों अनवर ढेबर, त्रिलोक ढिल्लन, नितेश पुरोहित, आबकारी विभाग के तात्कालीन सचिव एपी त्रिपाठी और अरविंद सिंह को गिरफ्तार किया था। इसके बाद अनवर ढेबर, त्रिलोक ढिल्लन, नितेश पुरोहित को अंतरिम जमानत मिली थी। दिसंबर में सरकार बदली तो जनवरी में ईओडब्ल्यू ने ईडी की रिपोर्ट पर 70 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। इसके बाद बीते बुधवार को इस पर पहला एक्शन लेते हुए जमानत पर बाहर आए अरविंद सिंह को जेल से बाहर आते ही ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया। अगले दिन अनवर ढेबर को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों को सोमवार तक ईओडब्ल्यू ने अपनी रिमांड पर रखा था, जिन्हें आज दोबारा कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगा गया है। कोर्ट ने दोनों पक्ष को सुनने के बाद 12 अप्रैल तक की रिमांड पर ईडी को सौंपा है।