जगदलपुर। CG Politics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को छत्तीसगढ़ जगदलपुर के आमाबाल में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी यहां बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी महेश कश्यप के लिये प्रचार करने पहुँच रहे हैं। इस सभा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, मंत्री ओपी चौधरी, केदार कश्यप सहित कई मंत्री शामिल होंगे।
CG Politics: वहीं, प्रधानमंत्री की इस खास जनसभा में लाखों की संख्या में लोग पहुँचने वाले हैं। इसके मद्देनजर यहां सुरक्षा के सभी इंतेजाम भी पुख्ता कर लिये गए हैं। SPG सहित CG पुलिस के 3 हजार से ज्यादा जवान यहां तैनात हैं। इसके अलावा BDS और डॉग स्क्वायड टीमें सुरक्षा के लिए तैनात किये गए हैं। सैंकड़ों सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर