बिजनेस डेस्क। नए वित्त वर्ष (FY 2024-25) की शुरुआत के साथ ही भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार को नई उपलब्धि हासिल की है। चालू कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार (8 अप्रैल) को स्टॉक मार्केट के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 22,700 और बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 74,785 के स्तर पर पहुंच चुका है। यह शेयर बाजार का ऑलटाइम हाई लेवल है। इसी के साथ भारतीय स्टॉक मार्केट का MCap पहली बार 400 लाख करोड़ रुपए (4,628,000 मिलियन डॉलर) के पार पहुंच गया। बता दें कि इसके साथ ही दुनिया के बाजारों में भारत अभी चौथे स्थान पर पहुंच गया है। पिछले साल उसने हांगकांग को पीछे छोड़ा था।

दुनिया के बाजारों की टॉप रैंकिंग
ग्लोबल मार्केट में महाशक्ति अमेरिका का सिक्का चलता है। वह मार्केट-कैप के मामले में पहले स्थान पर है, जो कि 49,653,000 (मिलियन डॉलर) है। इसके बाद दूसरे स्थान पर चीन का नंबर आता है, जिसका मार्केट-कैप 10,889,318 (मिलियन डॉलर) है। वहीं, जापान का बाजार दुनिया का तीसरा बड़ा बाजार है, इसका मार्केट-कैप 5,474,985 (मिलियन डॉलर) है। फिर भारत 4,628,000 (मिलियन डॉलर) मार्केट-कैप के साथ चौथे स्थान पर है। पांचवें स्थान पर हांगकांग मार्केट (3,966,952 मिलियन डॉलर) है।
पीएसयू शेयरों में बंपर बढ़त
सरकार की आत्मनिर्भर भारत योजना से देश में पिछले एक साल में पीएसयू शेयरों में बंपर बढ़त देखने को मिली है। इस दौरान निफ्टी पीएसई और निफ्टी सीपीएसई में 100% से ज्यादा तेजी आई, जबकि निफ्टी पीएसयू बैंक में 95 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। बीते 9 महीने की बढ़ोतरी की बात करें तो इसमें आईपीओ, एफपीओ या इक्विटी फंडिंग, न्यू लिस्टिंग आदि के असर रहा है, लेकिन ज्यादातर फायदा शेयर की कीमतों में तेजी के बाद मिला। सरकारी नीतियों के चलते निवेशकों का भरोसा पीएसयू स्टॉक्स पर बढ़ा है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर