रायपुर। लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के लिए कुछ ही दिन शेष रह गए है। इसी के मद्देनजर छत्तीसगढ़ में सियासी सरगर्मियां बढ़ी हुई है। नेताओं का दौरा भी लगातार जारी है।
वहीं मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग आचार संहिता के बीच व्यवस्था बनाने में जुटा है। इस सम्बन्ध में चर्चा के लिए कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। इस दौरान पदाधिकारी 9 अप्रैल को प्रेस नोट भी जारी किया गया।
जारी प्रेस नोट में प्रथम एवं द्वितीय चरण हेतु अंतिम रूप से प्राप्त नामांकन,आचार संहिता के उल्लंघन, प्रचार-प्रसार से सम्बन्धी अनुमति आवेदन, बैनर, पोस्टर निकालने की कार्यवाही एवं अब तक की गई जब्ती और अन्य जानकारी दी गई है।
प्रेस नोट के अनुसार अलग-अलग जिलों में वाहनों की जांच के दौरान 10 करोड़ 50 रुपए सीज किए गए हैं। जबकि 79 लाख का शराब समेत अन्य सामग्री जब्त किए गए है।
देखें आंकड़ें
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर