Lok Sabha Elections 2024: तमिलनाडु के नीलगिरी में चुनाव अधिकारियों ने आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर आए एक हेलीकॉप्टर की जांच की। राहुल गांधी जिस हेलिकॉप्टर से तमिलनाडु के नीलगिरी पहुंचे, उसकी नीलगिरी में चुनाव आयोग के फ्लाइंग स्क्वाड के अधिकारियों द्वारा जांच की गई। पुलिस ने बताया कि उड़न दस्ते के अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर के यहां उतरने के बाद उसकी तलाशी ली।

बता दें कि राहुल गांधी केरल में अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड जा रहे थे जहां उनका जनसभा को संबोधित करने समेत कई चुनाव प्रचार गतिविधियों में भाग लेने का कार्यक्रम है। वह लगातार दूसरी बार वायनाड से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं जहां 26 अप्रैल को मतदान होगा।

इससे एक दिन पहले तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने सांसद और पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी की निर्धारित प्रचार यात्रा से पहले कोलकाता में उड़ान भरने से पहले जांच कर रहे एक हेलीकॉप्टर की “आयकर तलाशी” के बारे में चुनाव आयोग से शिकायत की थी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर