नई दिल्ली/मुंबई। Stock Market Today: इजरायल-ईरान युद्ध का असर दुनियाभर के शेयर बाजार पर दिख रहा है। चालू कारोबारी सप्ताह के पहले दिन 15 अप्रैल सोमवार को बीएसई-एनएसई में बड़ी गिरावट के साथ शुरुआत हुई। सेंसेक्स 929 अंकों का गोता लगाकर 73315 के लेवल पर खुला है। जबकि, 180 अंक डूबकर 22339 के स्तर पर खुला।

Stock Market Today: सेंसेक्स पर कोई भी स्टॉक हरा नहीं है। वहीं एनएसई पर 2280 स्टॉक्स में ट्रेडिंग हो रही है। इनमें से केवल 169 ही हरे निशान पर हैं। 2052 स्टॉक्स लाल निशान पर हैं। कुल 179 स्टॉक्स में लोअर सर्किट लगा है। जापान का निक्केई 225 में भारी गिरावट दर्ज की गई। यह 1.28% लुढ़क गया। जबकि, टॉपिक्स 0.97% टूटा। साउथ कोरिया का कोस्पी 0.92% नीचे रहा और कोस्डैक 1.58% डूब गया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर