अहाके
अहाके

महज 18 दिनों में अहाके का BJP से मोहभंग, पार्टी में हुआ स्वागत

छिदवाड़ा। महज 18 दिनों तक भाजपा में रहने के बाद महापौर विक्रम अहाके ने चौंकाने वाला फैसला लिया और यू टर्न लेते हुए भाजपा से कांग्रेस में लौट आये। इस कदम के बाद एक वीडियो जारी कर अहाके ने कमलनाथ और नकुलनाथ की तारीफ में तमाम बातें कहीं और कांग्रेस उम्मीदवार के लिए वोट डालने की अपील की। पिछले महीने के आखिर में एमपी के छिंदवाड़ा नगरनिगम के महापौर ने कांग्रेस से नाता तोड़ लिया था और भाजपा में शामिल हो गए थे।

विक्रम अहाके के घर वापसी पर प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक्स पर पोस्ट किया हैं। उन्होंने लिखा “भाजपा से वापस कांग्रेस में आपका स्वागत है ” छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम अहाके जी आपके इस निर्णय से ये साबित होता है कि आपने आदिवासी अस्मिता से कोई समझौता नही किया।

विक्रम अहाके जी ने कांग्रेस में वापसी के साथ ही यह बात भी स्वीकार की है कि वे भाजपा में घुटन महसूस कर रहे थे।

बीजेपी के आदिवासियों के प्रति असम्मान और अपराध की भावना को आपने बहुत जल्द पहचान लिया आपके इस साहसी और उम्दा निर्णय की मैं प्रशंसा करता हूं। “जय कांग्रेस विजय कांग्रेस”


Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर