तजिंदर बिट्टू

नेशनल डेस्क। लोकसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गई है लेकिन कांग्रेस के नेताओ का पार्टी छोड़ने का सिलसिला लगातार जारी हैं। इसी कड़ी प्रियंका गांधी के करीबी तजिंदर बिट्टू कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए।

प्रियंका गांधी के करीबी तजिंदर सिंह बिट्टू कांग्रेस से इस्तीफा देने के कुछ घंटों बाद शनिवार को दिल्ली में भाजपा में शामिल हो गए है। हिमाचल प्रदेश के प्रभारी कांग्रेस सचिव बिट्टू केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और पार्टी महासचिव विनोद तावड़े की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए।

इससे पहले दिन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को संबोधित एक पत्र में बिट्टू ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने पत्र में कहा, “मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता और एआईसीसी के अपने पद, हिमाचल प्रदेश के सचिव सह-प्रभारी पद से तत्काल प्रभाव से अपना इस्तीफा देता हूं।”

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर