स्पोर्ट्स डेस्क। इस वक्त इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन जारी है। 19 अप्रैल को आईपीएल का 34वां मुक़ाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला गया। 34वां मुक़ाबला लखनऊ के अटल विहारी बाजपई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।

इस मैच में एलएसजी ने कप्तान केएल राहुल की शानदार अर्धशतकीय पारी की मदद से सीएसके को आठ विकेट से हरा दिया।केएल राहुल ने इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 53 गेंद पर 82 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और तीन सिक्स भी लगाए। यह राहुल के आईपीएल करियर का 35वां अर्धशतक रहा।
इसी के साथ राहुल ने बतौर विकेट कीपर बल्लेबाज एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वे स्पेशलिस्ट विकेटकीपर के रूप में सबसे ज्यादा अर्धशतक या उससे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। यह राहुल का बतौर विकेट कीपर बल्लेबाज 25वां अर्धशतक था। इस मामले में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया।
IPL में स्पेशलिस्ट विकेटकीपर के रूप में सर्वाधिक 50 से अधिक स्कोर
25- केएल राहुल
24 – एमएस धोनी
23 – क्विंटन डी कॉक
21- दिनेश कार्तिक
18- रॉबिन उथप्पा
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर