​कोलकाता। ​West Bengal teacher recruitment scam: बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में ममता सरकार को बड़ा झटका लगा है। कोलकाता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग पैनल द्वारा की गई स्कूल शिक्षक भर्ती रद्द कर दी है। हाईकोर्ट ने 2016 का पूरा जॉब पैनल रद्द कर दिया है। इस भर्ती में 5 से 15 लाख रुपए की घूस लेने तक की आरोप टीएमसी सरकार पर लगे हैं।

West Bengal teacher recruitment scam: बता दें कि भर्ती घोटाले में पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और कई तृणमूल पदाधिकारियों के साथ ही राज्य शिक्षा विभाग के कई अधिकारी जेल पहुंच चुके हैं। ईडी और सीबीआई दोनों कथित अनियमितताओं की जांच कर रही हैं।

​West Bengal teacher recruitment scam: घोटाला 2014 का है। तब पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमिशन (SSC) ने पश्चिम बंगाल में सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती निकाली थी। यह भर्ती प्रक्रिया 2016 में शुरू हुई थी। उस वक्त पार्थ चटर्जी शिक्षा मंत्री थे। इस मामले में गड़बड़ी की कई शिकायतें कोलकाता हाईकोर्ट में दाखिल हुई थीं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर