रायपुर। पिछले महीने मार्च में महादेव सट्टा मामले में FIR के बाद छत्तीसगढ़ के सियासी गलियारों में महादेव के नाम की गूंज अब भी लगातार जारी है। इस कड़ी में इस मामले में जेल में बंद निलंबित पुलिस एएसआई चंद्रभूषण वर्मा, सुनील दम्मानी और सतीश चंद्राकर का प्रोडक्शन वारंट दाखिल किया।
कोर्ट ने कल सुबह तीनों आरोपियों को जेल से कोर्ट में पेश करने के दिए आदेश दिया है। बता दें इन्हे ईडी ने गिरफ्तार किया था। अब ईओडब्ल्यू तीनों को पुलिस रिमांड पर लेने का आवेदन पेश कर सकती है।
एसीबी ईओडब्ल्यू के स्पेशल कोर्ट ने आदेश दिए। इससे पहले कल दिल्ली, गोवा से गिरफ्तार दोनों आरोपियों रितेश यादव और राहुल वकटे को कोर्ट ने 6 दिन 30 अप्रैल तक पुलिस रिमांड की स्वीकार किया है। कोर्ट ने दोनो आरोपियों को रिमांड पर ईओडब्ल्यू को सौंपा।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर