SUSPENDED
SUSPENDED

बालोद। लोकसभा चुनाव में बरती गई लापरवाही को लेकर उप जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत कौशिक ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।

मामला बालोद का है, जहां सामग्री वितरण में लगाई ड्यूटी में लापरवाही बरतने की शिकायत मिलने पर 4 कर्मचारियों निलंबित किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार चारों कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव सामग्री वितरण मेंं लगाई गई थी। जहां कार्य के दौरान 4 कर्मचारियों ने लापरवाही बरती। इसकी शिकायत उप जिला निर्वाचन अधिकारी को मिलने पर सिविल सेवा अधिनियम की धाराओं के तहत तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने का आदेश दिया।

इन कर्मचारियों पर गिरी निलंबन की गाज

इसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीपरछेड़ी में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 देवनारायण राणा, डौंडीलोहारा में पदस्थ सहायक ग्रेड 2 मिलाप रावटे, डौंडीलोहारा में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 वीरेंद्र कुमार उइके, गुरुर में पदस्थ भृत्य पुष्पेंद्र सोनकर को उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर

Trusted by https://ethereumcode.net