इस्तीफा
इस्तीफा

प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक कांग्रेस के पास किसानों के हित में कोई नीति नहीं

रायपुर। कांग्रेस में अंतर्कलह और उपेक्षा का आरोप लगाते हुए किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राम विलास साहू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

विधानसभा चुनाव से शुरू हुए पार्टी छोड़ने का सिलसिला लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के आते तक रूक नहीं पाया है। कांग्रेस के दिग्गज, बड़े -छोटे नेता /पदाधिकारियों के दूसरे दलों में जाना अब सामान्य बात हो गई है। कोई भी कही जा रहा है, कोई रोकने की कोशिश भी नहीं कर रहा है।

आज किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राम विलास साहू ने इस्तीफा दे दिया । उन्होंने अपने इस्तीफा पत्र में लिखा, कांग्रेस पार्टी की स्थापना जिस मूल्यों के आधार पर हुई हैं, आज कांग्रेस पार्टी उससे पूरी तरीके से भटक चुकी हैं। जिसका सबसे बड़ा प्रमाण हैं इस देश के बहु संख्यक हिन्दुओं की भावनाओं को कुचलकर हम सब के आराध्य भगवान राम जी की जन्म स्थलीय अयोध्या में रामलला के प्नाण प्रतिष्ठा के आमंत्रण को ठुकरा दिया।

देश की एकता को तार तार करने वाले कश्मीर में लगाए गए धारा 370 के खत्म होने का विरोध करना, अल्पसंख्यक को खुश करने के लिए बहुसंख्यक हिन्दुओं को अपमानित करना उसके अलावा वोटों की राजनीति के लिए किसानों की हितों की बात करना पर जमीनी धरातल पर प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक किसानों एवं किसान कांग्रेस के पदाधिकारियों की उपेक्षा इन सारी बातों के कारण मैंने किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला लिया हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर