संयंत्र में नाइट्रोजन गैस भरते समय हुआ हादसा
बलौदाबाजार। शुक्रवार को जिले में स्थित अंबुजा अडानी सीमेंट संयंत्र में सिलेंडर भरने के दौरान ब्लास्ट हो गया। हादसे में 6 लोग झुलस गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में दो की स्थिति गंभीर है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति को देखते हुए रायपुर रिफर किया गया है। वहीं बाकी चार का अंबुजा अडानी के हास्पिटल में इलाज चल रहा है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है कि नाइट्रोजन गैस भरते समय यह हादसा हुआ। वहीं घटना के संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी से पूछा गया तो उन्होंने जानकारी नहीं होने की बात कही।
कुछ माह पहले इसी तरह का हादसा हिरमी स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र में हुआ था, जिसमें तीन लोगों के चिथड़े उड़ गए थे. इसके पहले भी अंबुजा अडानी सीमेंट संयंत्र में अनेक हादसे हो चुके हैं, जिसमें लोगों की जान भी जा चुकी है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर