रायपुर। छत्तीसगढ़ में 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान सम्पन हुआ। इसे लेकर पत्रकारों से चर्चा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, छत्तीसगढ़ में राजनांदगाव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा में मतदान हुआ है और करीब 74% से अधिक मतदान हुआ है। बीजेपी के पक्ष में अच्छा रुझान है। पार्टी छत्तीसगढ़ में तीनों लोकसभा सीटें जीतने जा रही है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा सीट पर शाम 6 बजे तक 72.51% वोटिंग हुई है। इस दौरान VIP सीट राजनांदगांव में जमकर हंगामा भी हुआ। कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व CM भूपेश बघेल के साथ धक्का-मुक्की की गई। वहीं भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता भी आपस में भिड़ गए। सबसे ज्यादा वोटिंग कांकेर सीट पर ही 73.50% हुई है।
तीन लोकसभा सीटों में सबसे ज्यादा मतदान 73.50% कांकेर में, राजनांदगांव में 72.93% और महासमुंद में सबसे कम 71.13% हुआ है। हालांकि अभी निर्वाचन आयोग ने अंतिम आंकड़े जारी नहीं किए हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर