नेशनल डेस्क। इस वक्त आईपीएल सीजन 2024 शुरू है इस सीजन में जहां सभी टीम अपना जबरदस्त प्रदर्शन देने में जुटी हुई है। वहीं इस बीच ICC टी20 विश्व कप की तैयारी भी जारी है।

बता दें टी20 विश्व कप 2024 का आगाज 1 जून से होगा जिससे पहले युवराज सिंह को लेकर एक बड़ा ऐलान हो गया है। दरअसल भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर युवराज को विश्व कप के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी गई है। आईसीसी ने भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर को टी20 विश्व कप 2024 का ब्रांड एम्बेसडर चुन लिया है।
आप सभी क्रिकेट प्रेमियों को याद होगा कि युवराज सिंह ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2007 में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को 6 गेंदों में 6 छक्के जड़ दिए थे। आईसीसी ने युवराज को यह ब्रांड एम्बेसडर चुनकर उनका सम्मान किया है।
2007 और 2011 में युवराज सिंह चुना गया था प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
बता दें कि इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम आईसीसी टी20 विश्व कप 2007 और आईसीसी वनडे विश्व कप 2011 जीती थी, दोनों विश्व कप की खास बात रही कि युवराज सिंह को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर