वरुण गांधी ने पार्टी का ऑफर ठुकरा दिया
रायबरेली। देश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव चुनाव होने् है, अभी तक दो चरण पूरे हुए है, भाजपा और कांग्रेस ने यूपी के प्रतिष्ठित सीटों पर पत्ता नहीं खोला है। एैसे में सांसद वरूण गांधी ने भाजपा के रणनीतिकारों के रायबरेली से चुनाव लड़ने के आफर को ठुकरा कर पार्टी को बड़ा झटका दिया है।
सोनिया गांधी के राज्यसभा जाने के बाद इस लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट पर सियासी उथल पुथल मचा हुआ हैं। इस सीट पर अभी तक कांग्रेस और बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं हैं। इस बीच, कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि, इस बार रायबरेली सीट पर कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी चुनावी मैदान में उतर सकती हैं तो वहीं भाजपा वरुण गांधी को चुनाव लड़ाना चाहती थी।
लेकिन, अब ऐसी ख़बर सामने आ रही हैं, पीलीभीत से मौजूदा सांसद वरुण गांधी ने भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका देते हुए इस सीट से चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया हैं। ख़बरों के मुताबिक, वरुण गांधी ने रायबरेली से चुनाव लड़ने को लेकर पार्टी के ऑफर को ठुकरा दिया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर