टीआरपी डेस्क। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पहली बार ट्रांसजेंडर समाज को आगे लाने के लिए रैंप वॉक का आयोजन किया गया। यह आयोजन शनिवार को शाम 7 बजे से शुरू हुआ। इसमें ट्रांसजेंडर समाज की गुरु हाजी सुरैया नायक ने भी हिस्सा लिया। इस रैंप वॉक का मुख्य उद्देश्य समाज को समावेशी, सुगम, निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान का संदेश देना था।


बता दें कि 17 मई को भोपाल में लोकसभा चुनाव के मतदान होने वाले हैं। शहर में ट्रांसजेंडर मतदाता भी उतने ही महत्वपूर्ण है, जितना पुरुष और महिला मतदाता। 10 नंबर फुलवारी के पास स्थित राग भोपाली में इस आयोजन में ट्रांसजेंडर समाज के साथ ‘अपना घर आश्रम’ के बुजुर्गों ने भी रैंप वॉक में हिस्सा लिया। साथ ही फर्स्ट टाइम वोटर्स जान्हवी शर्मा, आदित्य शर्मा ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर मतदाताओं को जागरूक किया। बता दें कि इस कार्यक्रम का आयोजन निर्वाचन विभाग द्वारा करवाया गया था।

रैंप वॉक में ट्रांसजेंडर समाज की गुरु हाजी सुरैया नायक, नानू नायक, नेहा, सिम्मी, काजल ठाकुर, प्रिया, सोना, काव्य, बिजली, रितिका, चांदनी, अन्नू के साथ सभी मौजूद ट्रांसजेंडर्स ने स्टेज पर अलग-अलग आउटफिट में वॉक किया। साथ ही वोट देने का संदेश भी लोगों तक पहुंचाया।
पहना 3 किलो का सोना

ट्रांसजेंडर समाज की गुरु हाजी सुरैया नायक ने ऑल गोल्डन थीम में खुद को तैयार किया था। इसी के साथ ही अपना घर आश्रम के बुजुर्गों ने भी रैंप वॉक में हिस्सा लिया। रैंप की शो स्टॉपर सुरैया नायक रहीं। इस कार्यक्रम को मिसेज इंडियन इंटरनेशनल 2019, डॉ. रानू यादव और यूनिवर्सल वूमेन इंडिया शो की डायरेक्टर अपेक्षा डबराल ने कोरियोग्राफ किया था।

ट्रांसजेंडर समाज की गुरु सुरैया ने 6 करोड़ का सोना पहनकर रैंप वॉक के माध्यम से लोगों से अपील कर कहा कि सभी काम छोड़ पहले वोट डालें। इस कार्यक्रम में भोपाल के कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, अपर कलेक्टर ऋतुराज सिंह और सहायक नोडल अधिकारी रितेश शर्मा भी मौजूद थे।
इस शो में हर समुदाय के लोगों को शामिल किया गया था, जिसमें पहली बार वोट डालने वाले वोटर्स भी शामिल थे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर