0 बीजेपी ने पूर्व आईपीएस अधिकारी देबाशीष धर को दी है टिकट

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। बीरभूम लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार देवाशीष धर (Devashish Dhar) का नामांकन रद्द कर दिया गया है। जब उन्होंने पुलिस सेवा छोड़ी तो उन्हें राज्य सरकार से क्लीयरेंस सर्टिफिकेट नहीं मिली। हालांकि, नामांकन दाखिल करते समय क्लीयरेंस जमा करना अनिवार्य था। उम्मीदवार ने खुद कहा कि उनका नामांकन रद्द कर दिया गया क्योंकि वह राज्य का क्लीयरेंस सर्टिफिकेट नहीं दिखा सके। हालांकि, उन्होंने दावा किया कि सुप्रीम कोर्ट की अनुमति के बावजूद उनका नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया।

सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

इसके बाद पूर्व आईपीएस अधिकारी ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा है कि वह इस मामले को देखेंगे। उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कहा कि वह लोकसभा चुनाव के लिए पूर्व आईपीएस अधिकारी देबाशीष धर की, उनका नामांकन पत्र निरस्त किए जाने को चुनौती देने वाली याचिका को सूचीबद्ध करने पर विचार करेगा।

भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के पूर्व अधिकारी धर को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल के बीरभूम संसदीय क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बनाया था। भारत के प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला तथा न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने धर की ओर से पक्ष रख रहे वरिष्ठ अधिवक्ता निधीश गुप्ता की इन दलीलों पर संज्ञान लिया कि सोमवार नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख है।

जब वरिष्ठ वकील ने कहा कि याचिका पर आज ही सुनवाई करने की जरूरत है तो प्रधान न्यायाधीश ने कहा, ‘‘मैं ईमेल (तत्काल सुनवाई के अनुरोध वाला) देखूंगा।’’ भाजपा प्रत्याशी के रूप में धर का नामांकन पत्र इसलिए निरस्त कर दिया गया क्योंकि वह ‘नो ड्यूज’ प्रमाणपत्र प्रस्तुत नहीं कर पाए थे। उन्होंने हाल ही में आईपीएस अधिकारी के रूप में इस्तीफा दिया था। बीरभूम लोकसभा सीट के लिए मतदान 13 मई को होगा।

भाजपा ने देवतानु भट्टाचार्य को घोषित किया नया प्रत्याशी

देवाशीष धर का नामांकन पत्र रद्द होने पर भाजपा चुप बैठने को तैयार नहीं है। भाजपा ने बीरभूम लोकसभा सीट से देवाशीष धर की जगह नए प्रत्याशी के रूप में देवतानु भट्टाचार्य का नाम घोषित किया है। सूत्रों के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के अनुभवी वकीलों की एक टीम पहले ही बीरभूम पहुंच चुकी है। वे जिला अधिकारी से मिलेंगे और अगले कदम पर बात करेंगे। बीजेपी को पहले से ही आशंका थी कि ऐसा कुछ हो सकता है। इसलिए, भाजपा ने बीरभूम निर्वाचन क्षेत्र में देवाशीष धर के साथ ही एक वैकल्पिक उम्मीदवार के रूप में नामांकन जमा करने के आखिरी दिन, राज्य महासचिव जगन्नाथ चट्टोपाध्याय ने खुद एक वैकल्पिक उम्मीदवार के साथ देवतानु भट्टाचार्य के नाम से नामांकन पत्र जमा किया है।