टीआरपी डेस्क। शुक्रवार की सुबह झेलम एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। इसके बाद ट्रेन को रानी कमलापति स्टेशन पर रोका गया और तुरंत आरपीएफ और जीआरपी की टीमें ट्रेन के अंदर सर्चिंग में जुट गईं। ट्रेन के हर एक बोगी को जांचा गया।
सर्चिंग के लिए डाग स्क्वाड को भी बुलाया गया था। हालांकि, सर्च ऑपरेशन में ट्रेन में बम जैसी कोई वस्तु बरामद नहीं हुई। बाद में ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया। करीब 35 मिनट तक ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन पर खड़ी रही।
हालांकि झेलम एक्सप्रेस में बम मिलने की खबर झूठी निकली है। बम स्क्वायड दस्ते और पुलिस ने सर्चिंग के बाद झेलम एक्सप्रेस को रवाना कर दिया है। साथ ही बम की सूचना देने वाले को हिरासत में ले लिया गया है।
बता दें कि ट्रेन में सफर कर रहे एक पैसेंजर ने ही पुलिस को बम होने की जानकारी दी थी। फिलहाल पुलिस कॉलर से पूछताछ कर रही है।