नेशनल डेस्क। दिल्ली की तरह अब अहमदाबाद के कई स्कूलों को 7 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव से ठीक एक दिन पहले आज सोमवार को बम से उड़ने की धमकी वाला ईमेल मिला है। इसके बाद से ही अब छात्रों, कर्मचारियों और अभिभावकों में दहशत और चिंता फैल गई।
तलाशी अभियान जारी
बताया जा रहा है कि ये एक रूसी हैंडलर द्वारा ही यह धमकी भरा मेल आया है। इस ईमेल के बाद पुलिस चौंकन्ना हो गई है और स्कूलों में तलाशी अभियान चला रही है। पुलिस ने कहा कि सोमवार को गुजरात के अहमदाबाद में छह से सात स्कूलों को ईमेल से इन संस्थानों को उड़ाने की धमकी दी गई।
अहमदाबाद शहर के पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने एक न्यूज़ एजेंसी को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि स्कूलों को सोमवार को धमकी भरा ईमेल मिला। गुरुकुल में एशिया स्कूल, थलतेज में आनंद निकेतन, डीपीएस बोपल, मेमनगर में एचबीके स्कूल, थलतेज में जेबर स्कूल, एसजी रोड पर कॉसमॉस कैसल इंटरनेशनल स्कूल और शाहीबाग छावनी में दो केंद्रीय विद्यालय शामिल हैं।