यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पार्टी में किया बड़ा फेरबदल
लखनऊ। मतदान से ठीक पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा दांव खेलकर यूपी की राजनीति में हलचल मचा दी है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने श्याम लाल पाल को उत्तर प्रदेश का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। जिसका आदेश अखिलेश यादव ने जारी किया है।
कल यानी 7 मई को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान हैं। इस चरण में 11 राज्यों के 93 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न होना हैं। देश के सबसे सूबे उत्तर प्रदेश की तो यहाँ संभल, आगरा और मैनपुरी समेत 10 सीटों के लिए वोट डाले जायेंगे। इन सीटों के लिए मतदान सामग्री के साथ मतदान दलों को रवाना कर दिया गया हैं।
वही मतदान की इस तैयारी के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पार्टी में बड़ा फेरबदल किया हैं। अखिलेश ने यूपी के सपा प्रमुख तौर पर श्याम लाल पाल के नाम पर मुहर लगा दी हैं। इस बाबत पार्टी की तरफ से विधिवत आदेश भी जारी कर दिया हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर