रायपुर। भारत निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ में आज 7 लोकसभा क्षेत्र में हुए मतदान का शाम 5 बजे तक का आंकड़ा जारी किया है। उसके द्वारा वोटर टर्न आउट के मुताबिक प्रदेश में 66. 87% मतदान होना बताया गया है। यह आंकड़ा शाम 5 बजे तक का है। हालांकि वोटर टर्न आउट एप्प ने इस आंकड़े को भी अपडेट कर दिया है। इसके आधार पर छत्तीसगढ़ के सातों लोकसभा में कुल 67.33% मतदान हुआ है। इसके मुताबिक लोकसभावार मतदान का आंकड़ा इस प्रकार है :
बिलासपुर लोकसभा – 60.05 %
दुर्ग लोकसभा – 67.91 %
जांजगीर चम्पा लोकसभा – 63.08 %
कोरबा लोकसभा – 71.19 %
रायगढ़ लोकसभा – 77.02 %
रायपुर लोकसभा – 61.25 %
सरगुजा लोकसभा – 74.59 %
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी लोकसभा क्षेत्रों में हुए मतदान का अंतिम आंकड़ा कल दोपहर तक जारी किया जायेगा। फ़िलहाल CEO द्वारा जारी आंकड़ों पर डालिये एक नजर :