0 सेक्टर अधिकारी वोटर पर उतारते रहे गुस्सा

रायपुर। रायपुर लोकसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों में आज सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए, जिसके चलते हर बूथ में लंबी कतार लग गई। लोगों को वोट देने के लिए औसतन एक घंटे कतार में खड़ा होना पड़ रहा है। उधर कई केंद्रों में EVM मशीन में खराबी के चलते मतदान शुरू होने में काफी वक्त लग गया।

यहां पौन घंटे बाद शुरू हुआ मतदान

राजधानी रायपुर के कई केंद्रों में मशीन खराबी और अन्य अव्यवस्थाओं के बीच सुबह 11 बजे तक 26.05 % मतदान दर्ज किया गया है। रायपुर ग्रामीण के बूथ क्रमांक 141 में 7.45 बजे मतदान शुरू हुआ। मशीन में तकनीकी दिक्कत थी। दल ने मॉक पोल भी देर से शुरू किया। बूथ पर वोटर्स की भीड़ से लंबी कतार लंबी होती जा रही थी। लोग सुबह 6 बजे से ही आ चुके थे। देरी को लेकर वोटर नाराजगी जताने लगे तो सेक्टर अधिकारी व्यवस्था बनाए रखने की बजाए वोटर्स पर गुस्सा उतारते रहे। वे ड्यूटी लगने का गुस्सा वोटर पर उतार रहे थे। यहां मतदान अधिकारी क्रमांक 3 को दृष्टि दोष नजर आया। वह मतदाता सूची को दो इंच की दूरी पर लाकर चेक करती रही। वहीं यहां की पीठासीन अधिकारी भी रिटायरमेंट के करीब हैं। मतदान केंद्रों में अव्यवस्था का आलम रहा। पंखे हैं तो चल नहीं रहे। इस तरह की अव्यवस्था के बीच पहला वोट 7.45 को पड़ा। कतार में सीनियर सिटीजन के लिए कोई प्राथमिकता नहीं रही। इससे समझा जा सकता है कि ड्यूटी लगाने में कैसी ढिलाई बरती गई। परेशान हालत में लाइन में लगे लोग कलेक्टर, एसपी यहां तक कि प्रत्याशियों को कॉल करने लगे।

उधर सेजबहार डूंडा में भी तीन में से एक मशीन के खराब होने से नौ बजे तक वोट शुरू नहीं हो पाया। फाफाडीह के शाहिद हेमू कालाणी वार्ड में भीदेर से मतदान शुरू हुआ। बताया जा रहा है कि यहां बूथ क्रमांक 49 में एक घंटे से मशीन खराब थी। दो ईवीएम मशीन बदलने के बाद भी देर तक मतदान की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी। जिसके चलते मतदाओं की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। आलम यह था कि मतदाता नाराज होकर वापस घर लौटने लगे। ऐसा ही मामला नवा रायपुर में देखने को मिला है। यहां 2 गांवों में मतदान शुरू होने में काफी विलंब हुआ, जिसके चलते मतदाताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है। जानकारी के अनुसार, नवागांव खपरी और राखी में मतदान की प्रक्रिया में काफी विलंब हुआ। बताया जा रहा है कि यहां सैकड़ों मतदाता सुबह 6 बजे से ही मतदान करने के लिए पहुंचे हुए। लेकिन ईवीएम मशीन में खराबी के चलते समय पर मतदान शुरू नहीं सका।

मतदान की व्यवस्था काफी धीमी

देश में मतपत्र से वोटिंग की बजाय EVM से मतदान शुरू हुए काफी वर्ष बीत चुके हैं, मगर मतदान करने की व्यवस्था जस की तस है। अधिकांश मतदान केंद्रों में यही देखने में आ रहा है कि लोग बड़े ही उत्साह से वोटिंग करने पहुंच रहे हैं मगर धीमे मतदान से उनका सारा उत्साह ठंडा पड़ रहा है। मतदान में लगे कर्मी अपने काम में तेजी नहीं ला रहे हैं, जिसके चलते लोगों को कतार में घंटों खड़ा होना पड़ रहा है। लोगों की शिकायत यही है कि उन्हें वोट करने में काफी समय लग रहा है। राजधानी रायपुर के अधिकांश मतदान केंद्रों का तो यही हाल है।