Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 93 सीटों पर मतदान हो रहा है। आज गुजरात की 25, उत्तर प्रदेश की 10, महाराष्ट्र की 11, कर्नाटक की 14 सीटों समेत कुल 93 सीटों पर मतदान हो रहा है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदान के बाद मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की है। बता दें कि पीएम ने अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में मताधिकार का प्रयोग किया।

पांच बजे तक वोटिंग के आंकड़े

राज्य9 बजे तक मतदान %11 बजे तक मतदान %1 बजे तक मतदान %3 बजे तक मतदान %5 बजे तक मतदान %
असम10.1227.3445.8863.0874.86
बिहार10.4124.4136.6946.6956.01
छत्तीसगढ़13.2429.9046.1458.1966.87
दादरा नगर हवेली10.1324.6939.9452.4365.23
गोवा13.0230.9449.0461.3972.52
गुजरात9.8724.3537.8347.0355.22
कर्नाटक9.4524.4841.5954.2066.05
मध्य प्रदेश14.4330.2144.6754.0962.28
महाराष्ट्र6.6418.1831.5542.6353.40
उत्तर प्रदेश12.9426.1238.1246.7855.13
पश्चिम बंगाल15.8532.8249.2763.1179.93