दुर्ग। छत्तीसगढ़ में 7 मई को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के साथ सभीलोकसभा सीटों पर चुनाव संपन्न हो गए है। इसी बीच दुर्ग से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है।

दरअसल मतदान संपन्न कराने के बाद ईवीएम जमा कर वापस घर लौट रही महिला शिक्षिका की सड़क हादसे में मौत हो गई। गौरतलब है कि महिला बेरला गिरोला स्थित विद्यालय में लेक्चरर के पद पर कार्यरत थी।

जानकारी के अनुसार, बेरला गिरोला स्थित विद्यालय में लेक्चरर मधु बंजारे की कैंप दो, भिलाई स्थित मतदान केंद्र में चुनाव ड्यूटी लगी थी। चुनाव खत्म होने के बाद ईवीएम जमा कर वह सुबह 5 बजे रायपुर स्थित अपने घर के लिए रवाना हुई।

रास्ते में कुम्हारी ओवरब्रिज के पास भारी वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। घटना की जानकारी मिलने पर कुम्हारी पुलिस महिला को लेकर अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Trusted by https://ethereumcode.net