ईओडब्ल्यू ने 5 दिन पुलिस रिमांड पर लेने विशेष कोर्ट में आवेदन लगाया
रायपुर। ईओडब्ल्यू महादेव सट्टा से जुड़े आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर फरार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है। महादेव सट्टा ऐप मामले में गिरफ्तार बर्खास्त पुलिस आरक्षक अर्जुन यादव को ईओडब्ल्यू ने कोर्ट में पेश किया । उसे कल ही पचमढ़ी से गिरफ्तार कर लेकर आई थी। ईओडब्ल्यू ने 5 दिन पुलिस रिमांड पर लेने विशेष कोर्ट में आवेदन लगाया है।दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित रखा है।

पूर्व अधिकारी मनोज सोनी को भी ईडी ने कोर्ट में पेश किया
वहीं कस्टम मिलिंग घोटाला आरोप में गिरफ्तार मार्कफेड के पूर्व अधिकारी मनोज सोनी को भी ईडी ने कोर्ट में पेश किया। सोनी की भी 5 दिन की कस्टोडियल रिमांड खत्म होने पर और 5 दिन और रिमांड का आवेदन लगाया गया है। बता दें कि ED का आरोप है कि मार्कफेड के अधिकारी और राज्य चावल मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मिलकर कस्टम मिलिंग घोटाले को अंजाम दिया है। इसके लिए अधिकारी और मिलर्स ने विशेष प्रोत्साहन राशि का दुरुपयोग किया है। करोड़ों की रिश्वत कमाने की साजिश रची है। ED हिरासत के दौरान मनोज सोनी से कमीशन के बारे में सवाल-जवाब किए है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर