जवान लगातार नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे
धमतरी। पुलिस नक्सलियों के खिलाफ पूरी तरह एक्शन मोड पर नजर आ रही है। धमतरी जिले के रावणदिग्गी के जंगल में डीआरजी की टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस और नक्सली मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया। यह मुठभेड़ मेचका थाना के रावणदिग्गी के जंगल में हुई। छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बल के जवान लगातार नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे।
यहां बीते दो घंटे से लगातार दोनों तरफ से फायरिंग हुई. मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बल के जवान घटना स्थल की सर्चिंग कर रहे। जवानों ने एक नक्सली का शव बरामद कर लिया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर