नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए लगाया था आईईडी
बीजापुर। पुलिस की लगातार नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से बौखलाए नक्सलियों ने जवानों के सर्चिग वाले रास्ते में जवानों को निशाना बनाने आईईडी लगाकर रखते वो वहां के आदिवासियों के घातक साबित हो रहा है। आज बीजापुर में गंगालूर थाना क्षेत्र के मल्लूर गांव में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से एक आदिवासी युवती की मौत हो गई।

नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए आईईडी लगाया था। लेकिन तेंदूपत्ता तोड़ने गई मल्लूर की शांति पुनेम इसकी चपेट में आ गई। इस घटना में मौके पर ही युवती की मौत हो गई। इस मामले की बीजापुर एसपी डॉ.जितेन्द्र यादव ने पुष्टि की है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर