29 died due to poisonous liquor
29 died due to poisonous liquor

रायपुर। Raipur City News: महादेव सट्टा एप्प प्रकरण में आरोपी एक कारोबारी ने आत्महत्या कर ली हैं। मामला राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का हैं। मृतक कारोबारी का नाम संदीप बग्गा हैं। मरने से पहले संदीप ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा हैं। पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुट गई है।

Raipur City News: संदीप बग्गा ने अपने सुसाइड नोट में धमकी का जिक्र किया है। नोट में महादेव सट्टा के पैनल ऑपरेटर नीतीश मित्तल से लेनदेन और पैसा मांगने पर जान से मारने की धमकी से डरने के कारण खुदकुशी करने का जिक्र किया गया है। पुलिस ने इस प्रकरण में आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।