नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में कांग्रेसी नेता विक्रम बैसा की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी विश्वजीत नाग और जसप्रीत सिंह जस्सी को बिलासपुर के पाराघाट टोलप्लाजा के पास से गिरफ्तार कर दोनों को लेकर पुलिस नारायणपुर रवाना हो गई है।

वहीं पुलिस ने भिलाई से 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है। ये तीनों आरोपी वारदात के बाद दुर्ग में छिपे हुए थे। इसकी पुष्टी दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने की है। मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में अब तक 7 लोगों को हिरासत में लिए गया है।

चार हमलावरों ने परिवहन संघ के सचिव को मारी थी गोली

परिवहन संघ के सचिव की हत्या को लेकर नारायणपुर में सनसनी फैली हुई है। परिवहन संघ से जुड़े चार लोगों की हत्या पिछले दो साल के भीतर हो गई है। शहर के इतिहास में पहली बार शार्प शूटरों का इस्तेमाल कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। कांग्रेस नेता एवं नारायणपुर परिवहन संघ के सचिव विक्रम बैस की हत्या करने के लिए एक बाइक में सवार होकर चार हमलावर आए थे। नकाबपोश हमलावरों ने काफी एक्सरसाइज करने के बाद घटना को अंजाम देने की बात पुलिस के अधिकारी कह रहे हैं।

https://theruralpress.in/